बिसौली,(बदायूं)। बैंक आफ बड़ौदा में बुधवार को मेगा ऋण वितरण दिवस मनाया गया। समारोह में जनपद की 6 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। समारोह के दौरान 68 उपभोक्ताओं को डेढ़ करोड़ से अधिक का लोन दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद सत्यप्रकाश ने कहा कि बैंक की ओर से निरंतर ग्राहकों को अधिकतम सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं को किसान, शिक्षा, उद्योग, गृह व कार ऋण प्रदान करने में अग्रणी है। बाब के जिला समन्व्यक सतीश कुमार ने कहा कि जनपद की सभी शाखाओं द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इस मौके पर जनपद के 68 उपभोक्ताओं को 1 करोड़ 53 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया। समारोह में शाखा प्रबंधक बिसौली, धर्मेन्द्र सिंह, शाखा प्रबंधक वजीरगंज,अजीत कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र कुुमार पुसगंवा, रवि चैहान सहसवान आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।