उझानीजनपद बदायूं

आनंद महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा 100 वां शीतलाष्टमी महोत्सव, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। होली के महापर्व की अष्टमी को मनाएं जाने वाले शीतलाष्टमी के 100 साल पूरे हो रहे हैं। आयोजक सीमिति ने दो दिवसीय शीतलाष्टमी महोत्सव को आनंद महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। पहले दिन धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे और दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मान्यता है कि पूजा मात्र से शीतला माता दैहिक-दैविक तापों से मुक्त कर देती है।

100 वां शीतलाष्टमी आनंद महोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। होली की अष्टमी पर सोमवार को प्राचीन शीतला मंदिर पर भगवती मां शीतला का वैदिक विधि से पूजन और यज्ञ सम्पन्न होगा तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी आहूत किए जाएंगे। दूसरे दिन माता शीतला का पूजन अर्चन के उपरांत भव्यता से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सम्पूर्ण नगर में भ्रमण करती हुई मंदिर पर विसर्जित होगी। मान्यता है कि शीतला माता सबकों आरोग्यता प्रदान कर विभिन्न तापों से मुक्ति प्रदान करती है। आयोजक सीमिति के प्रमुख शिवस्नेही मिश्रा ने बताया कि स्कंद पुराण के अनुसार शीतलें एवं जगमाता शीतलें त्वं जगत् पिता। शीतले त्वं जगदात्री शीतलायैं नमो नमः का जो भी मनुष्य स्तुति करता है माता उसका कल्याण कर मन वांछित फल देती हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!