उझानी

12 वीं का अग्रेजी पेपर हुआ लीक, शासन ने परीक्षा की रद्द, मायूस लौटे छात्र-छात्राएं

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। प्रदेश के जनपद बलिया में 12 वीं कक्षा के अग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक हो जाने के बाद बुधवार को परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही बदायूं समेत 24 जिला में परीक्षा रद्द कर दी गई। नगर के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे छात्र छात्राओं ने जैसे ही परीक्षा रद्द होने की बात सुनी वह हैरान रह गए। कई छात्राएं तो केन्द्रों पर ही रोने लगी। छात्र छात्राओं का कहना है कि वह अपनी मेहनत और लग्न के आधार पर परीक्षा देने आए थे लेकिन अब उन्हें पुनः अग्रेजी परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

नगर और आसपास क्षेत्र में आज दोपहर २ बजे इंटरमीडिएट का अग्रेजी पेपर की परीक्षा थी। सभी केन्द्रों पर छात्र छात्राएं समय पर पहुंच गए लेकिन परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही केन्द्रों के परीक्षा प्रभारियों ने छात्र छात्राओं को पेपर लीक होने की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अग्रेजी की परीक्षा को शासन स्तर से रद्द कर दिया गया है। परीक्षा प्रभारियों की बात सुन कर छात्र छात्राओं के पैरों की जमीन खिसक गई। कई केन्द्रों पर लग्न के साथ परीक्षा देने पहुंची छात्राएं रोने लगी। छात्र छात्राओं का कहना हैे कि वह पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने केन्द्रों पर पहुंचे थे। परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद परीक्षा प्रभारी एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि ने छात्र छात्राओं को समझाया तब वह बिना किसी हंगामें के वापस अपने घरों को लौट गए। आज रद्द की गई अग्रेजी प्रश्न पत्र की परीक्षा कब होगी यह अभी कहना मुश्किल है अलबत्ता कई केन्द्र प्रभारियों ने बताया कि अभी अधिकारी पेपर लीक मामले में जांच कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस परीक्षा को करा लिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!