बदायूं। जजी परिसर में आयोजित लोक अदालत में लगभग 14 हजार वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा लगभग 94 वैवाहिक वादों का निस्तारण भी कराया गया।
जजी परिसर में आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. डीएस फौजदार ने बताया कि लोक अदालत में 13778 विभिन्न वादों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 94 वैवाहिक वादों का भी निस्तारण आपसी सुलह के आधार पर कराया गया। 94 जोड़ों ने एक दूसरे को माला पहना कर अपने सम्बंधों को जीवन भर खुशहाल रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।