सहसवान

धार्मिक स्थलों से 147 ध्वनि विस्तारक यंत्र उतारे गए

सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर 147 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर उतारे गए तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि उच्च न्यायालय द्धारा दिए गए आदेशों के अनुरूप कराई गई।

सहसवान तहसील क्षेत्र में पुलिस सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत थाना जरीफनगर थाना कोतवाली सहसवान थाना मुजरिया में उप जिला अधिकारी महिपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों के जिम्मेदार लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में हुई वार्ता के उपरांत तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराए जाने के मध्य नजर वार्ता की गई जिस पर जिम्मेदार लोगों ने अधिकारियों के समक्ष माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराए जाने के लिए सहमति प्रदान कर दी जिस पर थाना कोतवाली सहसवान में धार्मिक स्थलों से 111 जरीफनगर थाना कोतवाली से 28 तथा थाना मुजरिया क्षेत्र में 8 स्थानों को मिलाकर कुल सहसवान पुलिस सर्किल क्षेत्र में 147 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र लाडो स्पीकर उतरवाए गए तथा कुछ धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं लाउडस्पीकर की आवाज माननीय उच्च न्यायालय के दिए गए आदेशों के अनुरूप कम कराई गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराए जाने के उद्देश्य को लेकर सहसवान पुलिस सर्किल क्षेत्र में अब तक 147 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं लाउडस्पीकर उतारे गए हैं तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!