जनपद बदायूं

बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत 61 कामकाजी बच्चें हुए लाभान्वित

बदायूं। सहायक श्रमायुक्त ने अवगत कराया है किँ में हाल ही लागू की गयी बाल श्रमिक विद्या योजना जिसका उद्धेश्य बाल व किशोर श्रमिकों को शिक्षा के मौके देकर उनका समग्र विकास करना है।

 

बाल श्रमिक विद्यायोजना के अन्तर्गत बाल श्रमिक, कामकाजी बच्चे जिनकी उम्र 08 से अधिक व 18 बर्ष से कम हो तथा जिनके माता-पिता दोनो का स्वर्गवास हो गया हो या पिता का स्वर्गवास हो गया हो या माता -पिता दोनो किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हों या परिवार में माता या पिता दिव्यांग हों उपरोक्त मे से प्रथम व द्वितीय वरीयता के 31 बालक व 30 बालिकायें चयनित किये गये जिन्हें 02 माह की सहायता राशि छात्रों को रूपये 1000 व छात्राओं को रू0-1200 प्रति माह की दर से भुगतान किया गया है। चयनित कामकाजी बच्चों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालयों में श्री जीशान अन्सारी तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा के विशेष सहयोग से प्रवेश कराया गया तथा बच्चों व उनके माता-पिता,अभिभावक की नियमित रूप से काउन्सिलिंग की गयी । अब सभी 61 बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाते हैं जिसका नियमित रूप से फॉलोअप किया जा रहा है। बजट धनराशि मुख्यालय से प्राप्त होते ही शेष माह की किस्तो का भुगतान नियमानुसार कर दिया जायेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!