उझानी

उझानी में 75 वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, विद्यार्थी परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्कूल कालेजों में हुए देशभक्ति के कार्यक्रम

उझानी, (बदायूं)। 75 वें स्वतंत्रता की नगर समेत पूरे क्षेत्र में धूम रही। स्वतंत्रता दिवस की सुबह सरकारी, अर्द सरकारी और निजी संस्थानों पर ध्वजारोहण करने के बाद शहीदों को याद करते हुए  श्रद्वांजलि दी गई। इस पावन मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी के दिन को यादगार बना दिया।
75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सुबह से ही नगर में उल्लास का वातावरण पैदा हो गया था। सुबह से ही बज रहे देश भक्ति के और शहीदों को याद करने वाले गीतों ने प्रत्येक नागरिकों मंे देश के प्रति नई ऊर्जा भर दी। आज सुबह तड़के सबसे पहले मुख्य चैराहें पर कांग्रेसजनों ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी और राष्ट्रगान के बाद शहीदों को याद करते हुए श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान अरूण पाराशर समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने अधिकारियों, कर्मियों और सदस्यों के साथ ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की। कोतवाली में इंस्पेक्टर अजय चाहर ने सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोेत्रिय के साथ ध्वजारोहण किया और शहीदों को याद किया। भदवार गल्र्स इंटर कालेज में हनी सपरा एडवोकेट ने शिक्षकों के साथ ध्वजारोहण किया और शहीदों के बारे में बताते हुए नमन किया। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा को झण्डी दिखा कर भाजपा अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने रवाना किया। तिरंगा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करती हुई रेलवे स्टेशन पर विसर्जित हुई जहां कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातर्म के जयघोष से गुंजायमान कर दिया। तिरंगा यात्रा में बज रहे ढोल ताशों ने नागरिकों के अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!