उझानी

आजादी के 75 वें साल में हर घर तिरंगा बना जनांदोलन, पहली बार आजादी के जश्न में डूबा उझानी क्षेत्र

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की हर घर तिरंगा अभियान एक जनांदोलन के रूप में उभर कर सामने आया है। आजादी का 75 वां वर्ष देशवासियों के साथ उझानी क्षेत्र के नागरिकों ने पहली बार इतनी धूमधाम के साथ मनाया कि मां भारती का सिर गर्व से ऊंचा हो गया होगा। आजादी का जश्न मनाने निकले बच्चें, युवा और नागरिक मां भारती के अभिमान तिरंगा को आसमान जैसा लहराता नजर आ रहा था जिससे देश भक्ति का भाव लोगों के मन में समा गया। स्कूल कालेजों के अलावा सरकारी अर्दसरकारी कार्यालयों में भी जश्ने आजादी की धूम रही।

आजादी के 75 वें वर्ष सोमवार को सुबह से ही स्वतंत्रता दिवस की धूम रही और उल्लास का वातावरण बन गया था। मोदी-योगी सरकार की हर घर तिरंगा अभियान एक जनांदोल के रूप सामने आया जिसके चलते सुबह से बच्चें, युवा और नागरिक ढोल ताशों के साथ बाइकों और पैदल तिरंगा यात्रा निकालते नजर आ रहे थे। आजादी के 74 साल बाद पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला जहां पूरे देश के साथ नागरिकों ने खुले मन से आजादी का जश्न मना कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलियां अर्पित की। तिरंगा यात्रा के दौरान नागरिक भारत माता की जय और वंदेमात्रम के जयघोष को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों के देशभक्ति की आस्था और बढ़ गई। इससे पूर्व स्कूल कालेजों और सरकारी एवं अर्दसरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ और राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल कालेजों में आजादी के 75 वें वर्ष में छात्र छात्राओं ने नए तौर तरीकों से सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित कर धूम मचा दी लेकिन इससे पूर्व शहीदों को नमन करना न भूले। उझानी के ग्रामीण क्षेत्रों बमनौसी में भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव, बसौमा के स्कूल में सचिन अग्रवाल बंटी ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और फिर स्कूली बच्चों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव में तिरंगा यात्रा निकाल कर ग्रामीणों के अंदर आजादी क महत्व की अलख जगाई। यहां बताते चले कि आजादी के 74 साल तक स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम केवल राजनैतिक, सरकारी, अर्दसरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल कालेजों में ध्वजारोहण के उपरांत मिष्ठान वितरण पर सिमट जाता था लेकिन 75 वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चला कर मोदी-योगी सरकार ने इसे एक जनांदोलन बना दिया जिससे देश का हर व्यक्ति आजादी के जश्न में शामिल हो सका।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!