उझानी

धूमधाम से मनाया गया 98वां श्री शीतलाष्टमी महोत्सव, निकाली गई मां शीतला की भव्य शोभायात्रा

उझानी,(बदायूं)। नगर में शुक्रवार को 98 वां श्री शीतलाष्टमी महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां शीतला देवी के मंदिर पर जुटेे भक्तों ने पूजा अर्चना कर हवन-यज्ञ में प्रतिभाग का आहूतियां दी। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत दोपहर में मां शीतला की भव्य शोेभायात्रा आस्था और धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

श्री शीतलाष्टमी महोत्सव पर यहां चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन अनेक धार्मिक अनुष्ठान आहूत किए गए। आज सुबह बहादुरगंज इलाके स्थित मां शीतला देवी मंदिर पर भारी संख्या में भक्त जुटे और मां शीतला देवी की पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की प्रार्थनाएं की एवं प्रत्येक नागरिक के निरोगी रहने तथा स्वस्थ्य समाज की स्थापना के लिए मां शीतला देवी से कामनाएं की। मां शीतला देवी का भक्तों ने श्रंगार भी किया। दोपहर में मां शीतला देवी की गाजे-बाजे और विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपों तथा काली अखाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मंदिर से पूजा अर्चना के उपरान्त प्रारंभ हुई और बड़े महादेव मंदिर, किलाखेड़ा, बड़ी माता के मंदिर, भर्राटोला, बाजारकला, साहूकारा, नझियाई, गंजशहीदा, कछला रोड, पुरानी अनाजमंडी, स्टेशन रोड, मुख्य चैराहा एवं बिल्सी रोड होती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में विसर्जित हो गई। शोभायात्रा में हरे राम हरे कृष्ण का संकीर्तन करते चल रहे वृंदावन के कलाकार जनता में आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह नागरिकों ने मां शीतला देवी की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर शिव स्नेही मिश्र, संजय चतुर्वेदी, शिव गोपाल मिश्र, शिवम शर्मा, श्याम यादव, अमित सक्सेना, नत्थू शर्मा, पप्पू, टामसन माहेश्वरी, अनुभव यादव, श्याम यादव समेत भारी संख्या में भक्त साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!