उझानी(बदायूं)। मंगलवार की दोपहर अपने पति के साथ कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करने रेल से आ रही राजस्थान की एक महिला कछला ब्रिज स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतरते समय स्टेशन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
राजस्थान प्रदेश के जनपद भरतपुर के थाना सेवर क्षेत्र के गांव मलाह निवासी अमर सिंह अपनी पत्नी 55 वर्षीय शीला के साथ मंगलवार को रेलगाड़ी द्वारा गंगा स्नान करने के लिए मां भागीरथी के तट पर कछला आ रहे थे। बताते हैं कि गाड़ी जैसे ही कछला स्टेशन पर रूकी तभी रेलगाड़ी से उतरते वक्त अचानक शीला का पैर फिसल गया और वह नीचे स्टेशन पर जा गिरी। बताते हैं कि शीला के सिर में चोट लगने वह लहूलुहान हो गई। बताते हैं कि पति अमर सिंह ने शोर मचा कर यात्रियों और नागरिकों को एकत्र कर लिया और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल महिला को उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति अमर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय पहले उसने अपनी लड़की की शादी की थी जिसके चलते वह अपनी पत्नी सहित गंगा स्नान करने कछला आ रहा था लेकिन उसे क्या पता था कि गंगा स्नान को आते वक्त उसका साथ पत्नी से हमेशा को इस तरह से छूट जाएगा। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अपने कब्जें में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। पति अमर सिंह ने जब हादसे की जानकारी अपने परिजनों को राजस्थान में दी तब उसके परिवार में कोहराम मच गया।





