उझानी

एपीएस स्कूल में आपातकालीन स्थितियों के लिए विधायियों को किया गया प्रशिक्षित

Up Namaste

उझानी, (बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने को प्रशिक्षित किया गया। छात्रों को भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में सुरक्षा और बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया।

एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के प्रशिक्षकों द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल में छात्रों को विभिन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल और निकासी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि खतरे की स्थिति में कैसे शांत रहना है, शिक्षकों के निर्देशों का पालन करना है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना है। छात्र छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा की बुनियादी जानकारी भी दी गई, ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर स्वयं और दूसरों की सहायता कर सकें।

प्रधानाचार्य श्री रविंदर भट्ट ने इस अवसर पर कहा, “विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए, यह आवश्यक है कि हमारे छात्र किसी भी अप्रिय घटना के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें। इस अवसर पर निदेशक निलांशु अग्रवाल ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास और जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में भी सही निर्णय ले सकें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!