उझानी

आगजनी का शिकार बने मुनेन्द्र के परिजनों ने पुलिस और मालिकानो पर लगाए गंभीर आरोप

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मैन्था फैक्टरी में आग बुझने के बाद कर्मचारी मुनेन्द्र के शव को तलाशने के लिए तीसरे दिन भी परिजन फैक्टरी के बाहर डेरा डाले रहे। परिजन मुनेन्द्र की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहेे मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी और फटकार कर बाहर भेज दिया। परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के इस रवैये की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने का निर्णय लिया है। परिजनो ने पुलिस और मालिकानो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस उनको इसलिए लठिया रही है ताकि मुनेन्द्र के शव को गायब कर मालिकानो को कार्रवाई से बचा सके।

मुनेन्द्र के ताऊ समेत अन्य परिजन तीसरे दिन फैक्टरी के बाहर और अंदर नजर आए। परिजनो को आरोप है कि पुलिस ने जब मलबा हटवाने का काम शुरू किया तब वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने उन्हें देखते ही मलबा हटवाने का काम बंद कर दिया। परिजनो ने पुलिस से मुनेेन्द्र के दबे होने वाली जगह का मलबा हटवाने की गुहार लगाई तब पुलिस और मालिकानो ने उन्हें बाहर निकाल दिया। परिजनो का आरोप है कि पुलिस और मालिकान मुनेन्द्र के शव की तलाश करने में आनाकानी कर रहे है ताकि मौका देख कर उसका शव मलबा समेत गायब किया जा सके।

परिजनो ने शुक्रवार की शाम मालिकानो के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और उसे रिसीव करने का आग्रह किया मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी और न ही नियमानुसार मिलने वाली रसीद दी। परिजनो ने पुलिस की लाहपरवाही के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र देकर मुनेन्द्र का शव तालाश कराने की गुहार लगाई मगर उस पर भी कोई सुनवाई न हो सकी। परिजनो ने अब पुलिस, मालिकान और प्रशासन के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत करने की बात कही है। परिजनो का कहना है कि आखिर पुलिस मुनेन्द्र के शव को क्यों नही निकालना चाहती है और क्यो परिजनो पर लाठी चार्ज कर पीटती है अगर मुनेन्द्र को जल्द न तलाश न किया गया तो वह उसके खिलाफ भी कार्रवाई मंे पीछे नही हटेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!