उझानी,(बदायूं)। मैंथा फैक्टरी का ढांचा आगजनी में भले ही पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया हो लेकिन पूर्व दिशा की ओर बने गोदामो में बड़ी संख्या में मैंथा तेल से भरे ड्रम सुरक्षित बच गए थे। इन ड्रमो को मालिकानो ने गोदामो से हटा कर अन्य स्थानो पर भिजवाने शुरू कर दिए है।
मैंथा तेल से भरे ड्रमो को बीती रात से ही फैक्टरी के गोदामो से हटवाने काम शुरू कर दिया गया था जो शुक्रवार की सुबह तक जारी रहा। बताते हैं कि पिकअप लोडर वाहन से मैन्था आयल से भरे ड्रमो को दूसरी जगह भेजा जा रहा था। इस संदर्भ में जब फैक्टरी मालिक मनोज गोयल के पिता ब्रजेन्द्र गोयल से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने कहा कि इस बारे में उनका बेटा ही बता सकता है।





