उझानी,(बदायूं)। सोमवार को अचानक मौसम के करबट लेने के बाद हुई झमाझम बरसात के बीच उझानी क्षेत्र के गांव सकरी जंगल स्थित मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके परिणाम स्वरूप मंदिर के बरामदे में बैठे चार मजदूर झुलस गए जबकि महंत मामूली रूप से घायल हुए। हादसे के बाद जानकारी होने पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए जहां से सभी को जिला अस्पताल इलाज के लिए रैफर कर दिया गया है।
गांव सकरी जंगल निवासी अरमान, बच्चन, अहमदजान, फखरूद्दीन समेत अन्य ग्रामीण एक खेत में धान की फसल काट रहे थे। बताते हैं कि सुबह लगभग 11 बजे अचानक तेज बारिश होने लगी जिस पर सभी ग्रामीण बनगंवा रोड स्थित एक मंदिर के बरामदें में बैठ गए। बताते हैं कि तेज बारिश के दौरान अचानक बादलों की गड़गडाहट के बीच तेज आकाशीय बिजली चमकी और मंदिर परिसर पर गिर गई। बताते हैं कि आकाशीय बिजली गिरने से अरमान, बच्चन, अहमदजान और फखरूद्दीन बुरी तरह से झुलस गए जबकि मंदिर के महंत मामूली रूप से आकाशीय बिजली की चपेट में आए। बताते हैं कि दो मजदूर ने अपने घरों पर हादसे की जानकारी दी जिससे उनके परिजन मौके पर पहुंचे और सभी को लेकर उझानी अस्पताल पहुंच गए जहां डाक्टरो ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा न हो सका।