जनपद बदायूं

माघ मेला गंगा स्नान पर्वों पर कानून-व्यवस्था व सुरक्षा हेतु मजिस्ट्रेट नामित

बदायूं। जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय द्वारा माह जनवरी से फरवरी तक आयोजित होने वाले माघ मेला के अंतर्गत गंगा स्नान पर्वों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता रहेगी।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार माघ मेले के दौरान पौष पूर्णिमा (03 जनवरी), मकर संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (18 जनवरी), बसंत पंचमी (23 जनवरी), माघी पूर्णिमा (01 फरवरी) एवं महाशिवरात्रि (15 फरवरी) के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेटों को नामित किया गया है। गंगा स्नान के दौरान विभिन्न घाटों पर प्रथम पाली (रात्रि 02ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक) एवं द्वितीय पाली (प्रातः 10ः00 बजे से स्नान समाप्ति तक) में मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। कछला गंगा घाट, कासगंज की ओर कछला घाट, कछला पुल सहित अन्य प्रमुख घाटों पर संबंधित तहसीलदार, उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

डीएम ने नामित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत गंगा घाटों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण एवं आपात स्थितियों पर विशेष सतर्कता बनाए रखें तथा संबंधित पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को सुदृढ़ रखें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!