बिल्सी (बदायूं) । अंबियापुर चौराहे से बिसौली जाने वाली प्राइवेट बसों का समय निर्धारण न होने के कारण डग्गामार वाहन चालक और मालिक चांदी काट रहे है। डग्गामार वाहन चालक यात्रियों को ठसाठस भरते है जिससे यात्री जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो रहा है। वाहनों की डग्गामारी रोक लगाने के बजाय पुलिस डग्गामार वाहन चालकों की मनमानी का साथ देने में लगी हुई है।
बताया जाता है कि अंबियापुर चौराहे से बिसौली जाने वाली प्राइवेट बसें घंटे भार बाद भी चक्कर न उठाने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वही यात्री डग्गामार वाहनों में बैठकर गंतव्य को यात्रा करने को मजबूर है क्योकि चौराहे पर मौजूद गुंडे यात्रियों को डग्गामार वाहनों में जबरन बैठा लेते है यदि कोई अन्य वाहन चालक बैठा लेता है तो उसकी डंडों से खबर ली जाती है । इसलिए मजबूरन यात्री हो थक हार कर अपने गंतव्य को चला जाता है और अपने गंतव्य जाने के लिए दर्जनों यात्री घंटों बैठ भटकते रहते हैं। डग्गामार वाहन जब अपने नंबर पर सवारी उठाते हैं तब यात्रियों को बैठने दिया जाता है इससे पहले सड़क पर निकलने वाले वाहनों में यात्रियों को डग्गामार वाहन चालक और मालिक नहीं बैठे ने देते है। यात्रियों का दावा है कि वहां मौजूद पुलिस तमाशाई बनी रहती है। डग्गामार वाहन चालकों की मनमानी और गुण्डागर्दी की यात्रियों ने प्रभारी निरीक्षक से शिकायत की इसके बाद पुलिसकर्मी अंबियापुर चौराहे पर मुस्तैद देखे गए।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > निजी बसों का निश्चित समय न होनेे पर डग्गामार वाहन चालक काट रहे हैं चांदी, करते है मनमानी, यात्री परेशान, पुलिस मौन
निजी बसों का निश्चित समय न होनेे पर डग्गामार वाहन चालक काट रहे हैं चांदी, करते है मनमानी, यात्री परेशान, पुलिस मौन
Pawan VermaAugust 23, 2021
posted on