उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगा कर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी एक युवक को आधी रात के बाद मुखबिर की सूचना पर गांव से बंदी बना लिया है। आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर पाक्सो एक्ट भी लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी दिलशाद पुत्र मुन्नन को कछला चैकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आधी रात के बाद गांव के टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। दिलशाद पर एक नाबालिग को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोप है। दिलशाद नाबालिग को मार्च के महीने में भगा ले गया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया और उसके बयान अदालत में कराएं तब नाबालिग ने दिलशाद पर जबरन उसके साथ गलत काम करने के बारे में कहा जिस पर पुलिस ने दिलशाद के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट में भी निरूद्ध कर दिया तभी से वह फरार बताया जा रहा था। पुलिस ने उसे बंदी बनाने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।