उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज एक नाबालिग के अपहरण और रेप के आरोपी को रैन बसेरा तिराहें से मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद पाक्सो एक्ट के तहत उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस ने एक युवक से अवैध तमंचा बरामद कर उसे भी जेल पहुंचा दिया हैे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरवारा निवासी हरीश पुत्र हरदेव एक नाबालिग के अपहरण और उसके साथ रेप करने का नामजद आरोपी है। आज पुलिस को सूचना मिली कि हरीश बाइपास पर रैन बसेरा तिराहें पर खड़ा है और कही भागने की फिराक में हैे जिस पर पुलिस ने बाइपास पर पहुंच कर उसे घेराबंदी कर बंदी बना लिया। पुलिस ने हरीश को अपहरण, रेप की धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। इधर पुलिस ने नगर में तलाशी अभियान के दौरान मुजाहिद पुत्र याकूब निवासी कुरैशी मौहल्ला को एक तमंचा और कारतूस के साथ बंदी बना कर उसे जेल भेज दिया है।