उझानी

किशोर को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर, तलाशने की लगाई गुहार

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ही गांव के एक युवक पर उसके नाबालिग पुत्र को अपने साथ ले जाकर गायब करने का आरोप लगाया है और अपने पुत्र को तलाश कर उसे बरामद करने की गुहार पुलिस से की है।

गांव निवासी पुजारी नामक ग्रामीण ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव का नदीम पुत्र आसिफ पिछले दिनों से उस पर उसके नाबालिग पुत्र रोहित को उसके साथ भेजने का दबाब बना रहा था लेकिन उसने उसे स्पष्ट मना कर दिया इसके बाद नदीम ने उसकी गैर मौजूदगी में उसके नाबालिग पुत्र को किसी तरह से बहला-फुलसा कर अपने साथ ले गया। तहरीर में कहा गया जब उसे जानकारी हुई तब उसने अपने पुत्र की तलाश शुरू कर दी और नदीम के परिजनों एवं रिश्तेदारों से जानकारी की लेकिन सभी ने नदीम के साथ गए उसके पुत्र को वापस भेजने की बात करने के बजाय कह दिया कि इसमें वह कुछ नही कर सकते हैं। पिता पुजारी ने अपने पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस ने अपने पुत्र रोहित को तलाश कर बरामद करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!