जनपद बदायूं

मुझे गोली मत मारना की तख्ती लटका कर थाने पहुंचा लूट का आरोपी

औरछी, (बदायूं)। लूट का वांक्षित आरोपी आज थाना फैजगंज बेहटा में अपने गले में तख्ती लटका कर पहुंच गया कि मुझे गोली मत मारों मैं आत्म समर्पण करने आया हूं। उसने पुलिस को 25 सौ की नकदी भी दी जिसे लूट का पैसा बताया। पुलिस ने बदमाश के आत्म समर्पण करने के दौरान मीडिया कर्मियों से दूरी बना ली जिसकी व्यापक चर्चा है।

थाना फैजगंज बेहटा के गांव परमानंदपुर पर बीती 5 अपे्रल को गल्ला व्यवसाई से दिन दहाडे साढे पांच लाख की लूट हो गई थी। इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। इसी मामले में बीती 8 मई को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुठभेड में एक बदमाश कमर पुत्र रफीक को पकडा था। जिसने गल्ला व्यापारी से हुई लूट को कुबूल किया। कमर के साथ एक अन्य बदमाश भी था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। उक्त बदमाश फुरकान उर्फ सदुआ पुत्र जमा खां आज अपने गले में तख्ती डालकर थाना फैजगंज बेहटा पहुंचा उसकी तख्ती पर लिखा था कि नाम सदुआ उर्फ फुरकान पुत्र जमा खां निवासी कन्हई नगला थाना कुढ फतेहगढ संभल का हूं थाना फैजगंज बेहटा के गल्ला दुकानदार से हुई लूट में शामिल था मुझसे दोबारा गलती नहीं होगी। सदुआ के पास 2500 रुपया भी थे। उसने पुलिस को बताया कि यह रुपए लूट के रुपयों में से ही बचे हुए हैं। पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!