जनपद बदायूं

एडीजी जोन ने पुलिस को महिला अपराध पर अंकुश लगाने के दिए दिशा-निर्देश

बदायूं। राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने मिशन शक्ति फेज-4. जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीट प्रशिक्षण कार्यशाला में संबोधन किया गया और अभियान मिशन शक्ति के तहत विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी गई।

उन्होंने विभिन्न थानों से आयी महिला बीट आरक्षीगण को शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुये बताया गया कि शासन की अपेक्षानुसार पुलिस विभाग की महिला बीट आरक्षीगण को अपनी बीट में निवास करने वाली महिलाओं से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। आईजी जोन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा बहने, एएनएम, महिला शिक्षामित्र आदि से समन्वय स्थापित कर व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर अपनी बीट में निवासित महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर महिला कर्मचारी थाने में आने वाली प्रत्येक पीड़िता की समस्या सुनकर उनका निराकरण कराने का कार्य करें, जिससे पुलिस का मानवीय चेहरा उभरकर सामने आएं। उन्होंने थाने पर आने वाली प्रत्येक महिला के लिये पीने के पानी व बैठने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। आई जी जोन ने कहा कि जोन स्तर पर विशेष कार्याधिकारी कल्याण द्वारा थानों में कार्यरत महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछकर निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला बीट में अच्छा कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपारंजन, एसएसपी डा. ओपी सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!