जनपद बदायूं

एडीएम प्रशासन ने एक माह से धरना दे रहे भाकियू नेताओं से की बात, कई मांगों पर बनी सहमति

Up Namaste

बदायूं। बिसौली क्षेत्र के कस्बा बगरैन में किसानों की 96 बीधा तालाब की जमीन पर अवैेध कब्जा और निर्माण समेत कई मांगों को लेेकर एक माह से मालवीय आवास गृह पर धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की आखिरकार जिला प्रशासन को सुध आ ही गई और एडीएम प्रशासन ने वार्ता को बुलाया और बातचीत की जिसमें तालाब की जमीन की पैमाइश तथा अवैध निर्माण समेत अन्य मुद्दों पर सहमति भी बनी।

मालवीय आवास गृह पर एक माह से चल रहे धरने की सुध अब जिला प्रशासन ने ली है। पहले दौर की बातचीत को एडीएम प्रशासन ने बुलाया। भाकियू नेताओं का एक शिष्ट मंडल मंडलीय उपाध्यक्ष चैधरी सौदान सिंह एवं प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में अधिकारी से मिला। भाकियू नेताओं ने बताया कि पहले दौर की बातचीत में जिला प्रशासन से किसानों की तालाब की 96 बीधा जमीन का सीमांकन के अलावा अवैध निर्माण समेत पांच मांगों पर सहमति बन गई है। प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने बताया कि प्रशासन उनकी सभी मांगे मानेगा। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का हक नही मिल जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। शिष्ट मंडल में रामा शंकर, रामबाबू कश्यप, कमल कश्यप, भारत कश्यप, मनोज कश्यप, सूरज पाल कश्यप, श्यामलाल कश्यप, भूदेव कश्यप, रामदास कश्यप, तिलक चंदन कश्यप, बाबा बृजपाल, राधेश्याम शमार्, बाबा राम लाल यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता वार्ता के लिए शामिल थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!