बिल्सी

एडीएम ने निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी पर जताई नाराजगी

बिल्सी,(बदायूं)।  शुक्रवार को एडीएम ई ऋतु पूनिया ने तहसील कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। तहसील परिसर में मिली गदंगी और जलभराव पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिससे तहसील प्रशासन में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।

एडीएम ने सबसे पहले तहसील भवन की साफ.सफाई को देखा। जहां परिसर में बरसात का हुए जमा पानी को लेकर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम संजय कुमार सिंह और तहसीलदार धीरेंद्र कुमार को शीघ्र मिट्टी डलवाकर जलभराव की समस्या खत्म कराएं जाने के निर्देश दिए। ताकि तहसील परिसर में किसी तरह के संक्रामक रोग न फैल सके। इसके बाद एसडीएमए तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कोर्ट का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां सबसे ज्यादा स्थिति नाबय तहसीलदार कोर्ट की मिली। यहां लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई। जगह.जगह मकड़ी के जरा मिले। जिसके लिए नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी को कड़े निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!