बिल्सी

आवारा गौवंश से फसलों की रखवाली करते वक्त किसान की मौत पर प्रशासन होगा जिम्मेदारः भाकियू

बिल्सी,(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश संयोजक सत्यपाल सिंह ने आज एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव सतेती में कोई भी गौशाला प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं खुलवायी गई है जिसके कारण गांव और क्षेत्र में आवारा गौवंश हर समय विचरण करते रहते है। जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है।

उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी किसान की आवारा गौवंशों से फसलों की रखवाली करते समय मृत्यु हो जाती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की होगी इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए वह शीघ्र इन आवारा गौवंशों से क्षेत्र के किसानों को निजात दिलाए ताकि किसान रात को अपने घर पर सो सके। वहीं प्रशासन की उदासनीता के कारण आवारा गौवंश सर्दी से परेशान हो रहे है। उन्होने शासन से इन गौवंशों का शीघ्र इंतजाम करने की मांग की है। इस मौके पर सत्यपाल सिंह, प्रदीप कुमार चौहान, अनूप सिंह, जगमोहन सिंह, अभिलाष सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!