सहसवान(बदायूं)। नगर में नाले नालियों को पाटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका के अधिकारियों आज दुकानदारों एवं नागरिकों को चेतावनी दी और अतिक्रमण हटाने को कहा।
नगर में नाले नालियों को पाटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके मद्देनजर आज उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह,अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार आदि ने बाजारों का भ्रमण कर अतिक्रमण का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को चेताया कि नाले- नालियों के ऊपर से किए हुए अतिक्रमण को स्वतः ही हटा लें अन्यथा बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूर्व में ही दुकानदारों को नोटिस दे दिए गए थे और यहां यहां अतिक्रमण कर रखा है वहां पर निशान चिन्हित कर लगा दिए गए थे इसलिए अब किसी को भी नोटिस देने की जरूरत नहीं है बस कार्रवाई होना शेष रह गई है। पालिकाधिकारी ने कहा कि अगर दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण न हटाया तो जल्द ही बुलडोजर का सहारा लेकर हटाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों की चेतावनी सेे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।