दातागंज

प्रशासनिक अधिकारियों ने निपटाया दुकानदारों और बाल्मीकि समाज का विवाद

दातागंज,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुखौरा में पिछले दिनों बाल काटने को लेकर दुकानदारों और बाल्मीकि समाज में  हुए विवाद को आज प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात कर विवाद को समाप्त करा दिया।

कोतवाली क्षेत्र के सुखौरा ग्राम में दुकानदारों द्वारा बाल्मीक समाज के लोगों को समान बिक्री न करने तथा नाइयों द्वारा उनके बाल काटने से मना करने की शिकायत गांव निवासी मिट्ठू बाल्मीक पुत्र गुलजारी सहित अन्य समाज के लोगों नेे शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर गुरूवार को उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों एवं बाल्मिक समाज के लोगों के बीच बैठकर उनकी बात आमने सामने सुनी गई और बाद में दोनों पक्षों का समझौता करा दिया । समझौता पत्र में मौजूद सभी लोगों ने लिखित जबाब देते हुए कहा कि पूर्व में हम लोगों द्वारा कभी भी बाल्मिक समाज के लोगों को सामान बेचने को मना नहीं किया है तथा हम सभी भविष्य में जातीय आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त दोनों अधिकारियों के बीच ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बाहरी व्यक्ति आधी रात में बाल्मीक समाज के लोगों के घर आते जाते हैं जो की अपने आप को भीम आर्मी के पदाधिकारी बताते हैं। वही इन बाल्मीक समाज के लोगों को भड़का कर समाज के प्रति भेदभाव फैलाना चाहते है। जिस की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दातागंज बीरपाल सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!