जनपद बदायूं

संदिग्धावस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला अधिवक्ता का शव, परिवार में मचा कोहराम, अधिवक्ताओं में भी शोक

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ककराला मार्ग पर आज दोपहर सड़क किनारे एक अधिवक्ता का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौैके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अधिवक्ता की मौत कैसे हुई है इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। अधिवक्ता की मौत पर साथी अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी 50 वर्षीय कैलाश चंद्र वर्मा पुत्र चेतराम अधिवक्ता है और बदायूं कचहरी पर विधि व्यवसाय करतेे हैं। बताते है कि कैलाश वर्मा आज बदायूं गए लेकिन दोपहर में उनका शव ककराला मार्ग स्थित अब्दुल्लाह कालेज के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। बताते है कि नागरिकों ने अधिवक्ता का शव झाड़ियों में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौैके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर उसकी शिनाख्त कैलाश चंद्र वर्मा एडवोकेट के रूप में की। बताते है कि पुलिस ने अधिवक्ता का शव मिलने की सूचना परिजनों के अलावा अधिवक्ताओं को भी दी जिससे बड़ी संख्या में साथी अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। बताते है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही है और उनका स्कूटर सड़क किनारे खड़ा मिला जिससे कयास लगाएं जा रहे है कि अधिवक्ता की हत्या हो सकती है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और अधिवक्ता की मौत की जांच में जुट गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!