बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कराने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश्वर प्रताप सिंह और महासचिव पद जीतने वाले संदीप मिश्रा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीते दिनेश चंद्र को उनके समर्थक अधिवक्ताओं ने जीत की बधाईयां दी है और उम्मीद जताई है कि वह अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे।
युवा अधिवक्ता सौरभ मित्तल, गोविन्द मित्तल, गौरव माहेश्वरी, राजेश गुप्ता, प्रणव मिश्रा, रितेश मित्तल, हनी सपरा, प्रभात सक्सेना, हरि कृष्ण वर्मा, बाल कृष्ण वर्मा, दिवाकर वर्मा, विश्वनाथ मौर्य, पवन वर्मा, मु. कासिम, आशू मियां, के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजपाल सिंह शाक्य, प्रशांत शर्मा, कौशल गुप्ता आदि अधिवक्ताओं नेे नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह तोेमर और संदीप मिश्रा को चुनाव जीतने की बधाईयां देते हुए कहा है कि भविष्य में अधिवक्ताओं के समक्ष आने वाली विसंगतियों को नवनिर्वाचित पदाधिकारी दूर करने का प्रयास करेंगे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > जिला बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने दी बधाईयां, अधिवक्ताओं के हित में काम करने की जताई उम्मीद
जिला बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने दी बधाईयां, अधिवक्ताओं के हित में काम करने की जताई उम्मीद
Pawan VermaAugust 7, 2021
posted on