बिल्सी

अधिवक्ताओं ने चकबंदी एसीओ की तैनाती को दिया ज्ञापन

बिल्सी,(बदायूं)। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना के नेतृत्व में आज शनिवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी को सौंपकर अगोल और पिण्डोल क्षेत्र पर एसीओ चकबंदी की तैनाती कराए जाने की मांग की है। ताकि क्षेत्र के किसानों को होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सके।
ज्ञापन में कहा कि दोनों क्षेत्रों पर लंबे समय से चकबंदी विभाग द्वारा एसीओ की तैनाती नहीं की गई है। जिसके कारण दोनों ही क्षेत्रों में किसानों को विरासत संबंधित तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सक्सेना, आशीष कुमार शर्मा, गिरीश चंद, हेमेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!