जनपद बदायूं

परेड का निरीक्षण कर एसएसपी ने पुलिस लाइंस की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बदायूं। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसएसपी डा. ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन सुनील कुमार, प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद हकीमुद्दीन एवं समस्त शाखा प्रभारी, थाना प्रभारी निरीक्षक,यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे ।

परेड की सलामी के उपरान्त एसएसपी द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । परेड के दौरान गुत्थमगुत्था की लड़ाई का अभ्यास किया गया । परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में जिला नियन्त्रण कक्ष (कंट्रोल रुम), डायल 112 रुम, रेडियो शाखा, नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, डॉग स्कायड रुम, गैस गोदाम, एमटी कार्यालय, महिलाध्पुरुष बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। एसएसपी ने स्टोर मोहर्रिर को स्टोर रुम से अनावश्यक सामान हटाने तथा समय-समय पर शस्त्रों की साफ-सफाई कराते हुए गार्द को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया।

ट्रैफिक पुलिस,पीआरवी,सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस लाइन परिसर में बनी विभिन्न शाखाओं व स्थानों का निरीक्षण किया एवं आवासीय परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!