उझानी,(बदायूं)। नगर के मिहौना मार्ग के एक खेत में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत एसएसपी और एसपी सिटी पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक के पास से मिले आधार कार्ड युवक के शाहजहांपुर जनपद निवासी होने के संकेत मिले है। युवक की गोली मार और गला दबा कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।
रविवार की सुबह मिहौना मार्ग पर कोल्डस्टोरेज के समीप एक खेत में खून से लथपथ युवक की लाश देख कर वहां से गुजर रहे लोगों में सनसनी फैल गई। नागरिकों ने युवक की लाश होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की जामा तलाशी ली जिसमें आधार कार्ड, पाॅकिट डायरी और मोबाइल मिल गया। पुलिस ने आधार कार्ड पर युवक का नाम पता देख कर उसके घर फोन किया। बताते है कि परिजनों ने मृतक का नाम 30 मुजाहिद अली पुत्र अहमद शेर निवासी गुनौना थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के रूप में शिनाख्त की। बताते है कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुजाहिद को एक टैम्पो वाला मजदूरी को अपने साथ ले गया था। युवक की लाश मिलने की सूचना पर एसएसपी डा. ओपी सिंह और एसपी सिटी प्रवीण चैहान तथा सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोत्रिय मौके पर पहुुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक की प्रेम प्रसंग के चलते गोली मार और गला दबा कर हत्या की गई है और उसके शव को उझानी क्षेत्र में फेंक दिया गया है। पुलिस ने युवक के हत्यारों तक पहुंचने के लिए फाॅरसिंक टीम को बुला लिया जिसने मौके से सबूत एकत्र किए। एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि युवक की गोली मार कर हत्या की है और उसके पास से मिले आधार कार्ड के जरिए परिजनों से बात की गई है जो जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कि परिजनों के आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि युवक की हत्या क्यों की गई है। इधर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान ने बताया कि जब तक परिजन लाश की शिनाख्त नही कर लेते हैं तब तक युवक की शिनाख्त नही मानी जा सकती है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।