उझानी

डाक्टरी जांच के बाद मांस से भरी पिकअप को पुलिस ने दी क्लीन चिट, गौमांस होने के शक पकड़ी थी गाड़ी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मंगलवार को पुलिस ने मांस से लदी एक पिकअप को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आई। पिकअप में मांस का डाक्टरी परीक्षण पुलिस ने कराया तब पता चला कि मांस गौवंशों का नही है इसके बाद पुलिस पिकअप को क्लीनचिट देकर गाड़ी को मय चालक के छोड़ दिया।

बताते हैं कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की उझानी में मांस लेकर आने वाली गाड़ियांे में गौवंश का मांस हो सकता है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मांस से लदी एक पिकअप को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आई। इंस्पेक्टर हरपाल बाल्यिान ने बताया कि मांस का डाक्टरी परीक्षण कराया गया जिसमें मांस भैस का निकला। उन्होंने बताया कि मांस को संभल की एक फैक्ट्री से आया था और कागजों के आधार पर गाड़ी को मय चालक के रिहा कर दिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!