बिल्सी,(बदायूं)। पुलिस ने आज क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई निवासी एवं लूट के बांछित अभियुक्त जफर उर्फ जफरूद्दीन को रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर एक तमंचा एक कारतूस और साढ़े बारह हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है।
कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीती 30 नवम्बर की दोपहर बिल्सी.इस्लामनगर मार्ग पर स्थित गांव पिंडौल के पास नरैनी पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार लुटेरो दो लाख रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गए थे। उक्त घटना में अभियुक्त जफर उर्फ जफरूद्दीन का नाम प्रकाश में आया था। बुधवार को पुलिस ने कोर्ट से अभिरक्षा में लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके हिस्से में लूट के 25 हजार रुपये आये थे। जिसमें से साढे बारह हजार रुपए ही शेष बचे है। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त जफर उर्फ जफरूद्दीन पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। वह एक शातिर किस्म का बदमाश है।