उझानी

गर्भवती विवाहिता की मौत के बाद पति ने भी जहर खाकर दी जान

उझानी(बदायूं)। नगर में आज सुबह एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्धावस्था में जीने की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो जाने के बाद सदमें में आए उसके पति ने जहर खाकर जान दे दी। दंपति की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। दंपति की मौत की सूचना से पुलिस इंकार कर रही है।
नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी 25 वर्षीय आकाश राठौर पुत्र मुकेश राठौर की पत्नी 20 वर्षीय पूजा राठौर कुछ महीनों की गर्भवती थी। परिजनों का कहना है कि आज सुबह लगभग नौ बजे पूजा अपने घर के जीने की सीढ़ियों से अचानक गिर गई। इस हादसे पर गर्भवती पूजा की हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। बताते है कि हादसे के वक्त पूजा का पति आकाश घर से बाहर था जब उसे अपनी पत्नी के जीने से गिरने की जानकारी मिली तब वह घर पहुंचा और परिजनों के कहने पर पास में ही रहने वाले एक डाक्टर को बुला लाया लेकिन डाक्टर ने उसे मृतक बता दिया। बताते है कि पत्नी की मौत के बाद सदमें में आया आकाश बाजार गया और उसने वहां कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। आकाश जब घर लौटा तो उल्टियां करने लगा और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आकाश की हालत पर परिजन उसे पास के ही निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर नही मिले और फिर आकाश की भी मौत हो गई। दंपति और गर्भ में पल रहे बच्चें की एक साथ मौत पर परिजनों मंे कोहराम मच गया। दंपति समेत अजन्में बच्चें की मौत की खबर जब इलाके में पहुंची तो लोग देखने पहुंचने लगे।
परिजनों ने बताया कि पूजा और आकाश की शादी गत वर्ष लाॅकडाउन के बीच जून माह में हुई थी। परिजनों का कहना है कि पूजा का मायका बरेली के देवचरा कस्बें में हैै। पूजा की मौत के बाद पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पूजा के पिता ब्रजपाल से मोबाइल पर बात कराई तो उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को घर में परेशान किया जाता था। उन्होंने पूजा की सीढ़ियों से गिर कर मौत को संदिग्ध बताया और कहा कि वह मौके पर पहुंच रहे है तभी किसी निर्णय पर पहुंच पाएंगेे। नगर में दंपति और अजन्में बच्चें की मौत के बारे में कोतवाली पुलिस से जानकारी ली गई तो पुलिस ने बताया कि कोतवाली स्तर पर दंपति की मौत की कोई सूचना नही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!