उझानी

खाटू श्याम की पूजा अर्चना के बाद हुआ विशाल भण्डारा

उझानी, (बदायूं)। नगर में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर में आज श्याम भक्तों ने पूजा अर्चना की और भण्डारे का आयोजन प्रसाद का वितरण किया।

नगर के श्याम भक्त आज बसौमा रोड स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर पर जुटे और खाटू नरेश श्याम बाबा के मंदिर पर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी मन्नू और मधुर ने मंत्रोंच्चारण कर पूजा सम्पन्न कराई। पूजा अर्चना के उपरांत श्याम भक्तों ने विशाल भण्डारा आयोजित किया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सहकारी समिति के अध्यक्ष किशन शर्मा, जयपाल थरेजा, अनिल तुलस्यान, गोविन्द सपरा, पकंज सचदेवा, आकाश सचदेवा, अनुराग धींगड़ा, ओम थरेजा, अरूण चांदना, ईशान चांदना, नीतू सचदेवा, दिपांसी सचदेवा समेत भारी मात्रा में श्याम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!