उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव वनगवां में चोरों ने बंद घर को खंगाल डाला और लाखों रुपया के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए। गृहस्वामी ने ग्रामीणों की सूचना पर घर लौटने के बाद पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नही की है। उझानी नगर में कई बंद घरों में चोरियां करने के बाद चोर अब गांवों तक पहुंच गए है जिससे पूरे क्षेत्र में चोरों की दहशत पैदा हो गई है।
गांव वनगवां निवासी सुनील सिंह पुत्र मुन्नें सिंह गत 30 जून को अपने परिवार के साथ गुजर-बसर करने के लिए हिमालचल प्रदेश में काम-धंधे की तलाश में गया था। सुनील ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि गत पांच जुलाई की रात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ कर घर में रखे लाखों रुपया कीमती सोने-चांदी के जेवर, एलईडी, कीमती साड़ियां व अन्य सामान चोरी कर लिया और अपने साथ ले गए। सुनील ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों ने जब घर का ताला टूटा देखा तब उसे सूचना दी जिस पर वह अपने घर लौटा है। सुनील ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी और चोरों को पकड़ कर चोरी गया जेवर व अन्य सामान बरामद कर उसे दिलाए जाने की मांग की है।
यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने अब तक नगर के कई बंद घरों को अपना निशाना बना कर लाखों का माल समेट लिया है। पुलिस चोरों को अभी तक नही पकड़ पाई है। चोरों ने उझानी नगर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र का रूख कर लिया है जिससे पूरे क्षेत्र में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई है।