बिसौली(बदायूं) । एसडीएम द्वारा रविवार को नकली डीएपी व पोटाश की खाद पकड़ने के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब दुकान मालिक ने छः व्यक्तियों पर माल सप्लाई का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। वहीं जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने मौके पर जाकर पकड़ी गई खाद के सैंपल भरे।
यहां बता दें कि रविवार की सुबह एसडीएम ज्योति शर्मा ने गांव मदनजुड़ी के समीप खाद की दुकान पर छापा मारकर सील कर दिया। एसडीएम को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर नकली डीएपी व पोटाश अनाधिकृत तौर पर अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह व नायब तहसीलदार मो0 अजहर ने उक्त दुकान पर जाकर जांच पड़ताल की और बरामद खाद के सैंपल भरे।
इस मामले को लेकर आरोपी दुकानदार मुनेन्द्र पाल शर्मा ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर छः लोगों पर खाद सप्लाई करने का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक उक्त लोगों ने उसे खाद को असली बताकर सप्लाई किया। मुनेन्द्र ने एसडीएम से उक्त लोगों की काल डिटेल की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।