जनपद बदायूं

युवाओं की दम पर बनेगी अखिलेश सरकार: प्रेमपाल

बदायूं। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी की अध्यक्षता में यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्याथिति के रूप में सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव उपस्थित रहे।
मुख्याथिति के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासधात किया है जिनका लाखो नौकरियां देने का झूठ बोलकर भाजपा ने युवाओं का वोट हासिल किया परन्तु नई नौकरियां देने के स्थान पर लाखों लोगों को नौकरी से निकाल कर बेरोजगार कर दिया जब प्रदेश के नौजवानों ने भाजपा सरकार से नौकरी की मांग की तो उन्हें पकौड़ा बेचने की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का नौजवान भाजपा के झूठ को समझ चुका है और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेगा। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि जनपद का युवा वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है और नए युवा बहुत तेजी के साथ पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन गांव स्तर व वार्ड स्तर तक बहुत ही मजबूत है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!