उझानी, (बदायूं) । दिल्ली हाइवे पर गांव हजरतगंज के समीप बीती रात डीसीएम और एम्बुुलेंस की आमने सामने से हुई टक्कर में एम्बुलंेस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर उसे पीएम को भेज दिया है जबकि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने डीसीएम और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
मेडीकल कालेज की 108 एम्बुलेंस का चालक 41 वर्षीय रामदास पुत्र नारायन लाल निवासी बड़ागांव थाना देवरियाकला जनपद पीलीभी अपने साथी 26 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी सनगांव पीलीभीत के साथ गुरूवार को किसी मरीज को अलीगढ़ हायर सेंटर पहुंचाने गया हुआ था। बताते है कि अलीगढ़ मरीज पहुंचाने के बाद रामदास एम्बुलेंस लेकर वापस बदायूं लौट रहा था। बताते है कि बीती रात लगभग पौने 12 बजे उझानी दिल्ली मार्ग पर गांवं हजरतगंज के समीप एम्बुलेंस की सीधी भिड़ंत सामने से आ रही डीसीएम से हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एम्बुलेंस चालक रामदास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसमें बैठा जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर हुई धमाके की आवाज से ग्रामीण घर से निकल कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बताते है कि हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे सीओ बिल्सी ने भी पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर एम्बुलेंस के अंदर फंसे चालक और उसके साथी को बाहर निकाला जिसमें चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल जितेन्द्र को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया जबकि शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के घर हादसे की सूचना दी तो उसके घर में कोहराम मच गया और परिजन बदायूं आ गए। पुलिस डीसीएम चालक को मय गाड़ी के हिरासत में ले लिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > डीसीएम एम्बुलेंस भिड़ंत में एम्बुलेंस चालक की मौत, साथी घायल