उझानी

भारी बरसात के बीच युवा मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

उझानी, (बदायूं) । ब्रज क्षेत्र के नव नियुक्त भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च के अध्यक्ष मनीष गौतम के उझानी पहुंचने पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें हनुमान जी का चित्र भेंट किया। इस मौके पर श्री गौतम ने कहा कि आगामी चुनाव में युवा कार्यकर्ता ही भाजपा को पुनः सत्ता में लेकर आएगा।
मनीष गौतम लगातार दूसरी बार ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा चुने गए है। आज दोपहर श्री गौतम बदायूं में कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन शर्मा और युवा नेता रोहन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइपास हाइवे पर तेज बरसात के बीच जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में बोलते हुए श्री गौतम ने कहा कि 2022 के विस चुनाव का दारमोदार युवा कार्यकर्ताओं पर ही है और कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह अभी से भाजपा को पुनः सत्ता में लाने के लिए जनता के बीचक जाकर भाजपा की नीतियों की चर्चा करें। इस मौके पर वरिष्ठ नेता किशन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता एक बार फिर योगी को सीएम बनाने की ठान चुकी है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्री गौतम को हनुमान जी का चित्र भेंट किया। इस मौके पर गिरीपाल सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अमित प्रताप, मोहितराज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र मौर्य, अरूण शर्मा, सन्नी अनेजा, प्रसून शर्मा, बादल, यश मिश्रा, शेेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!