जनपद बदायूं

आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिले दस हजार रुपया का मासिक मानदेय

बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन रविंद्र जौहरी के आवास पर कादरचौक में किया गया । बैठक की अध्यक्षता कुमकुम जौहरी ने की ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि इस भीषण महंगाई को देखते हुए सरकार के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री को कम से कम दस हजार रुपया मानदेय दिया जाए । बैठक में कई अहम फैसले लिए गए । बैठक में बताया गया आंगनवाड़ी अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए आंगनवाड़ी अधिकार यात्रा 2 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रही है । आंगनवाड़ी यात्रा मेरठ से शुरू होकर गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए लखनऊ पहुंचेगी । यात्रा का बदायूं में जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं यात्रा में शामिल आंगनवाड़ी बहनों को भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा । इस मौके पर उर्मिला कश्यप, प्रेमवती देवी, सुनीता, मधु देवी, विमलेश कुमारी, कमलेश कुमारी, कुंवरवती, इंद्राणी शर्मा, निर्मला सक्सेना, रेखा, पुष्पा देवी, सुमनलता, उषा गुप्ता, गीता सक्सेना, कुमकुम रानी, सूरजमुखी, उर्मिला यादव, हरभेजी, शीला देवी, शीला देवी, तारा देवी, मोर चली, रेखा, राजवती, भगवान देवी, नत्थू देवी, पुष्पा देवी, अंजू रानी, गायत्री देवी, नैना देवी, नत्थू देवी, आदि मौजूद रही । कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिनेश यादव एवं राजेश्वर यादव का रहा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!