सहसवान

बीबी को न भेजने से क्षुब्ध शौहर ने लगाई आग, इलाज के दौरान तोड़ा दम

सहसवान,(बदायूं)। बीती को बुलाने ससुराल गए एक शौहर को ससुरालियों ने धक्के देकर भगा दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपने ऊपर पैट्रोल डाल कर आग लगा ली जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीतमनगर निवासी नसीसा बेगम पत्नी हाशमी ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया उसके पुत्र नासिर अली की शादी करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व नाजरीन पुत्री खुनने निवासी बिल्सी के साथ हुई थी तहरीर में लिखा है कि करीब तीन माह से नाजरीन अपने मायके मे रह रही थी। उसने तहरीर में लिखा है कि 16 अपै्रल को उसका पुत्र नासिर दो अन्य लोगों के साथ अपनी बीबी और अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को बुलाने बिल्सी अपनी ससुराल गया लेकिन ससुरालियों ने नाजरीन को उसके साथ नही भेजा और कहा कि नाजरीन नही जाएगी तुम भी बिल्सी में रहने लगो। तहरीर में लिखा है कि जब नासिर ने ससुरालियों से गुहार की तब उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नासिर को धक्के देकर घर से निकाल दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर वह घर आकर बहुत रोया रात्रि करीब नौ बजे नासिर अली ने यह कहते हुए मे अपनी पत्नी और बच्चे के बिना नहीं रह सकता अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली जिससे वह गभीर रूप जल गया। इस हादसे से सकते मंे आए परिजन उसे अस्पताल लाये जहां से उसे बरेली और बरेली दिल्ली रैफर कर दिया गया। गंभीर रूप जले नासिर अली ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे दिल्ली के एक अस्पताल मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कोई अभियोग दर्ज नही किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!