उझानी,(बदायूं)। अपने परिवार में किसी बात से नाराज एक वृद्ध ने आज सुबह कछला पहुंच कर पवित्र गंगा नदी पर बने पुल के बीच से खड़े होकर जल समाधि लेने के लिए गंगा में छलांग लगा दी गनीमत रही कि वृद्ध को गंगा में कूदते देख गोताखोरों ने गंगा में उतर कर उसे सकुशल निकाल लिया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची कछला चैेकी पुलिस ने वृद्ध के परिजनों को बुलाने के बाद वृद्ध को समझाबुझा कर उनके हवाले कर दिया है।
जनपद के थाना कुंवरगांव के गांव निनमा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध केदार की अपने परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताते है इससे केदार बेहद व्यथित हो गया और आज सुबह वह घर पर खेतों पर जाने की कह कर निकले लेकिन वह खेतों पर न जाकर सीधे कछला गंगा तट पहुंच गए। बताते है कि वृद्ध केदार ने गंगा पुल के बीचोंबीच पहुंच कर काफी देर की उधेड़बुन के बाद अचानक पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। बताते है कि इस दौरान पुल और घाट पर मौजूद लोगों ने वृद्ध को गंगा नदी में आत्महत्या के लिए कूदते देख शोेर मचा दिया जिससे घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा नदी में उतर गए और डूब रहे वृद्ध को गंगा से सकुशल निकाल लिया। बताते है कि इस हादसे की सूचना पाकर कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने वृद्ध से बात की मगर वृद्ध ने आत्महत्या की कोशिश के पीछे के कारणों को नही बताया। पुलिस ने वृद्ध के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया और फिर दोनों को समझाबुझा कर वृद्ध को उनके हवाले कर दिया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > घरवालो से नाराज वृद्ध ने गंगा में लगाई छलांग, समय रहते गोताखोरों ने बचाया
घरवालो से नाराज वृद्ध ने गंगा में लगाई छलांग, समय रहते गोताखोरों ने बचाया
Pawan VermaAugust 3, 2021
posted on