जनपद बदायूं

उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम सम्मानित, चिकित्सक समय से उपस्थित रहकर करें ड्यूटी: डीएम

Up Namaste

बदायूं। चिकित्सकों के समय से ड्यूटी न करने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इससे सम्बंधित कुछ मामले डीएम के संज्ञान में आए हैं। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि सीएमओ नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे और समय से ड्यूटी न करने वाले चिकित्सकों पर कार्यवाही करें। लापरवाही करने वालों पर कतई कोई रियायत न बरती जाए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय सहित अन्य चिकित्सकों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हों, चिकित्सक समय से ड्यूटी पहुंचकर उपचार करें। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हर समय रहे, उपलब्ध दवाओं की सूची भी वॉल पेंटिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों एवं आशाओं के भुगतान में तेजी लाई जाए। गत माह जिन आशाओं ने एक भी प्रसव नहीं कराया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। डीएम ने प्रसव केन्द्रों पर उत्कृत्ठ कार्य करने वाली एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि अन्य एएनएम भी ऐसे ही कार्य करें। गर्भवती महिलाओं की समय से जांच, परीक्षण एवं एएलसी समय से कराया जाए। वीएचएनडी सेंशन की मॉनिट्रिंग में सुधार लाया जाए। अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए, कोई भी बेड खाली न रहे। जनपद में टीकाकरण की गति ठीक नहीं है, जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जाए, कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। डीएम ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस 24 घंटे सक्रिय रहें, जिससे मरीजों को आपातकालीन स्थिति में लाभ मिल सके।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!