उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में देर शाम एक और हादसा हो गया। कछला में अपने गांव लौट रहा बाइक सवार युवक सामने से आ रहे ई रिक्शा से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर घायल युवक के परिजन उसे सरकारी एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से डाक्टरों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरारा निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र तालेवर सिंह आज शाम किसी काम से कछला आया हुआ था। बताते है कि काम निपटाने के बाद वह देर शाम लगभग पौने आठ बजे बाइक से वापस लौट रहा था। बताते है कि कछला के समीप ही ननाखेड़ा मार्ग पर उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रहे ई रिक्शा से हो गई जिसमें वह ई रिक्शा से टकरा कर सड़क पर जा गिरा और सिर में चोट आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि मौके पर जुटे नागरिकों ने उसे पहचान कर उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहंुच गए। बताते है कि परिजन उसे सरकार एम्बुलेंस से लेकर उझानी अस्पताल आए जहां से डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बता कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।