उझानी(बदायूं)। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड का 10 वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की 10 वीं की छात्रा शुचि जैन ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप करते हुए जिले की टॉप 5 सूची में अपना स्थान बनाया है। शुचि आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
शिक्षक निखिल जैन की पुत्री शुचि जैन ने आज उझानी समेत अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। शुचि ने सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ स्कूल में टॉप स्थान हासिल किया वही जिले की टॉप 5 सूची में अपना स्थान भी बनाया है। उसकी सफलता पर माता पिता के अलावा स्कूल में शिक्षकों ने भी उसे सफलता पर बधाई दी है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा गुरूजनों को देती है।