कुंवरगांव (बदायूं)। क्षेत्र दर्जन भर किसानों के धान का लाखों रुपया लेकर आढ़ती का बेटा फरार हो गया। जिसके बाद किसानों ने थाने में दी और पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किसानों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि कुंवरगांव कस्बे की साप्ताहिक बाजार में सत्यप्रकाश गुप्ता की आढ़त है। गत माह सितम्बर में आढ़त पर उसके बेटे अशोक ने क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक किसानों से लाखों रुपया का माल खरीदा और रुपए बाद में देने की बात कहते हुए पर्चियां थमा दी। तहरीर में कहा गया है कि आढ़ती के बेटे पर विश्वास कर वह अपने गांव लौट गए। किसानों का कहना है कि जब उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी तब वह अपने रुपया लेने आढ़त पर पहुंचे जहां आढ़ती ने बताया कि उसका बेटा अशोक कही भाग गया है और वही रुपया देगा।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौर निवासी अजय कुमार सिंह ,मोरपाल ,गौरव ,कल्लू सिंह ,मुन्ना सिंह ने अशोक गुप्ता पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता के खिलाफ थाने में तहरीर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जहां पुलिस ने अशोक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।