जनपद बदायूं

हाइवे पर दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाश कार सवार व्यापारी से लूट ले गए आठ लाख रुपया की नकदी

Up Namaste

बदायूं। प्रदेश में भाजपा सरकार और पुलिस का बदमाशों में कोई खौफ नही है जिसके चलते बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सरेशाम सबसे व्यस्त बरेली मथुरा हाइवे पर मलगांव रेलवे फाटक के समीप बरेली के कार सवार कपड़ा व्यापारी से आठ लाख रुपया से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। हादसे से दहशत में आए व्यापारी ने अपने परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस के होश उड़ गए और वह मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश उड़न छू हो चुकेे थे। इस घटना से हाइवे पर सनसनी फैल गई है।

गुरूवार को बरेली के सिन्धु नगर निवासी कपड़ा व्यापारी हिमांशु पुत्र अर्जुन लाल बदायूं के कपड़ा विक्रेताओं से उधारी की रकम वसूलने आए थे। बताते है कि हिमांशु ने कपड़ा व्यापारियों से लगभग आठ लाख रुपया वूसल करने के बाद बैग में रख लिया और कार से अपने चालक आशीष के साथ वापस बरेली लौटने लगे। बताते है कि शाम पांच बजे सबसे व्यस्त बरेली मथुरा हाइवे पर बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव रेलवे फाटक के समीप कार का पीछा कर रहे हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने तमंचों के बल पर गाड़ी को रूकवा लिया और कार की खिड़की के अंदर हाथ डाल कर व्यापारी के हाथ से आठ लाख रुपया की नकदी से भरा बैग लूट कर तमंचा हवा में लहराते हुए हाइवे से भाग निकले। बताते है कि अपने साथ हुई लूट की वारदात से दहशत में आए हिमांशु ने अपने परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। हाइवे पर सरेशाम लूट की वारदात होने पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यापारी से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश मंे काम्बिग भी की मगर बदमाशों का कोई सुराग तक न लग सका। सरेशाम हुई लूट की वारदात से हाइवे पर सनसनी फैल गई। व्यापारी हिमांशु ने बताया की एक बाइक पर 3 लोग सवार थे तीनों के हाथ में तमंचा थे अगर वह ज्यादा बोलने का प्रयास करते तो बदमाश गोली भी चला सकते थे फिलहाल घटना को लेकर व्यापारी दहशत में है। हाइवे से गुजरने वाले व्यापारियों का कहना है कि अब प्रदेश में भाजपा सरकार है इसके बाद भी बदमाश इतने बेखौफ है कि वह हाइवे पर दिनदहाड़े लूट जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देकर जनमानस में अपनी दहशत बनाने में लगे हुए है और पुलिस है कि बदमाशों को पकड़ना तक नही चाहती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!