बिसौली(बदायूं)। रंगमंच के लिए प्रसिद्ध संस्कार भारती के तत्वाधान में प्राचीन रामलीला के मंच पर श्रीराम चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर की दीपिका व कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर के छात्र अर्पित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हर्रायपुर के ही रोहित सिंह, मोहित व गणेश ने दूसरा तथा सोनू ने तीसरा स्थान पाया।
इसस पूर्व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वशिष्ठ व संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष डा. रूपेन्द्र आर्य ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सत्यदेव व हरगोविंद पाठक दीन ने संस्था का ध्येय गीत गाया। इस अवसर पर, नीरज शर्मा, देवेन्द्र भट्ट, हरगोविंद पाठक, कृष्णा गुप्ता, सत्यदेव, बृजवासी मिश्रा, शिवम मिश्रा, पुष्कर माधव, आशीष, विपुल, गौरी पाठक, सुभाष आदि उपस्थित रहे।