जनपद बदायूं

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं चाकचौबंद

Up Namaste

बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों.कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि मतगणना के दौरान किसी को भी बिना पास के प्रवेश न दिया जाए। मंडी समिति के बाहर शान्ति व्यवस्था से सम्बंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

 

बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड में डीईओ एवं एसएसपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा से अवगत कराया। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मतगणना स्थल पर आने के लिए पास अनिवार्य होगा। मतगणना स्थल के बाहर भी भीड एकत्रित न होने दे। विजयी जलूस पर पाबंदी लगाई गई है। समस्त अधिकारी एवं मतगणना कार्मिक समय से अपने.अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!